rain card/ रेन कार्ड का बिजनेस ₹13 में खरीदें 99 रुपए में सेल करें/
रेन कार्ड का बिजनेस ₹13 में खरीदें 99 रुपए में सेल करें- रेन कार्ड एटीएम कार्ड जैसा छोटा सा पर्स में रखा जाने वाला एक कार्ड होता है, जिसे आप बरसात होने पर पहन सकते हैं, और पानी से भीगने से स्वयं को भी बचा सकते हैं, और आपके पास जो मोबाइल है, या फिर रुपए रखे हुए हैं, वह सभी आप इस रेन कार्ड की मदद से पानी में भीगने से बचा सकते हैं, अगर आप रेन कार्ड का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आप काफी प्रॉफिट ले सकते हैं, इस बिजनेस को कैसे शुरू करना है, कहां से खरीदना है संपूर्ण जानकारी हम आपको आगे देने वाले हैं-
रेन कार्ड की कीमत-
Rain card business शुरू करने से पहले आपको रेन कार्ड का एक उचित होलसेल ढूंढना पड़ेगा, और जब आपको सही होलसेलर मिल जाएगा उस से ही अगर आप माल खरीदते हैं, और मार्केट में सेल करते हैं आपको तभी ज्यादा फायदा मिलेगा मार्केट में होलसेल कीमत रेन कार्ड की ₹13 से शुरू होकर ₹25 तक जाती है, यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस क्वालिटी में और किस कीमत में रेन कार्ड होलसेल रेट में खरीद रहे हैं, जितनी कम कीमत से आप रेन कार्ड खरीदेंगे, उतना ही आपको ज्यादा फायदा मिलेगा, यह आपको याद रखना है |
रेन कार्ड का बिजनेस के लिए किस कीमत में खरीदें-
रेन कार्ड का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है ,कि आप अपने मार्केट में जो दूसरे होलसेलर हैं ,उनसे ज्यादा कीमत ना रखें, मार्केट में बने रहने के लिए आपको अपने रेन कार्ड की कीमत कम रखनी पड़ती है ,लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना है, कि जब आप मार्केट में रेन कार्ड सेल कर रहे हैं, तब आप होलसेल कर रहे हैं, या फिर रिटेल कर रहे हैं, क्योंकि दोनों में अलग-अलग तरह से अपना प्रोडक्ट सेल करना पड़ेगा |
rain card को होलसेल में बेचना–
अगर आप rain card को अपने मार्केट में सिर्फ होलसेल कर रहे हैं, तो आपको एक रेन कार्ड पर 5 से ₹10 का प्रॉफिट रखना पड़ेगा, क्योंकि आगे जो दुकानदार है, वह उसको तभी खरीदेगा जब उसको उसमें ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा, अगर आप इससे ज्यादा प्रॉफिट लेकर दुकानदार को माल भेजेंगे, तो वह आपसे रेन कार्ड नहीं खरीदेगा, और वह इसका कोई दूसरा जरिया ढूंढेगा, जहां से उसको रेन कार्ड कम कीमत पर मिल जाए, इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है,कि जब भी आप मार्केट में रेन कार्ड सेल कर रहे हैं, तो आप एक रेन कार्ड पर ₹5 से लेकर ₹10 तक ही प्रॉफिट लें, अगर आप कम प्रॉफिट लेंगे, तो दुकानदार आपसे ज्यादा माल खरीदेगा, और बार-बार आपको रेन कार्ड के लिए आर्डर भी करेगा |
रेन कार्ड का बिजनेस रिटेल सेलिंग करना-
रेन कार्ड का बिजनेस अगर आप रिटेल में करते हैं, तब आपको ज्यादा प्रॉफिट हो सकती है, क्योंकि रिटेल में आप ₹13 का खरीदा हुआ, रेन कार्ड ₹99 तक में सेल कर सकते हैं, परंतु रिटेल में सेल करने के लिए आपको अपने आउटलेट लगाने पड़ेंगे, और आपको आउटलेट कहां पर लगाने हैं, यह भी एक ध्यान रखने वाला विषय है,
क्योंकि जहां पर पब्लिक ज्यादा आती हो, भीड़भाड़ वाला इलाका हो ,जैसे कि पेट्रोल पंप सुपर मार्केट या फिर मैन मार्केट इस प्रकार की जगह पर खड़े होकर आप रेन कार्ड की बिक्री करते हैं, तो आप गारंटी से प्रतिदिन 50 से 100 पीस 1 दिन में सेल कर सकते हैं, और यदि आप एक रेन कार्ड पर ₹70 भी प्रॉफिट ले रहे हैं, तो आप खुद जोड़ कर देख सकते हैं, कि 1 दिन की प्रॉफिट आपकी कितनी हो सकती है, अगर आप सही तरह से रेन कार्ड का बिजनेस करते हैं |
rain card online सेल करके-
Rain card business सेल करके भी आप काफी अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं, आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट पर रजिस्टर करना होगा, वहां से आपको बहुत सारे आर्डर मिलेंगे जो आपको ऑल इंडिया से हो सकते हैं, आपको जो भी ऑर्डर मिल रहे हैं, उन पर अपना माल डायरेक्ट सप्लाई करके काफी अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं, ऑनलाइन बिजनेस करना बहुत ही सरल होता है, इसमें आपको ना तो कोई दुकान लेनी होती है, ना ही कोई एक्स्ट्रा खर्चा होता है, इसको आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं,घर पर ही पैक कर सकते हैं, और घर से ही माल डिलीवर भी कर सकते हैं ,तो आप रेन कार्ड का ऑनलाइन बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं |
रेन कार्ड कहां से खरीदें-
अगर आप raincard का होलसेलर खोज रहे हैं, और आपको कोई भी होलसेल नहीं मिल रहा है, तो आप इसके लिए दो सबसे आसान तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं, सबसे पहले तो आप गूगल सर्च करके भी रेन कार्ड होलसेलर खोज सकते हैं, जब आप गूगल सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे होलसेल की कांटेक्ट नंबर और उनकी प्राइस लिस्ट नजर आएगी,
1- google sarch–
-आप उसमें से जो भी आपको चॉइस है, उससे आप डायरेक्ट बात कर सकते हैं, और उससे माल खरीद सकते हैं ,पर सावधान ऑनलाइन खरीदारी में आपके साथ धोखा भी हो सकता है, कभी-कभी नकली होलसेल अभी अपना कांटेक्ट नंबर गूगल पर छोड़ देते हैं, और आप उस पर कॉल करते हैं, वह आपको माल तो सस्ता बताते हैं, परंतु जब आप पैसा उनके खाते में लगा देते हैं, उसके बाद उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो जाता है, और वह आपको माल कभी भी नहीं भेजते तो आपको इस बात का भी ख्याल रखना है |
Rain card business
दूसरा तरीका है कि अपने पास की होलसेल मंडी से भी आप मालूम कर सकते हैं, कि raincard वहां पर कितनी कीमत में मिल रहा है, अगर आप दिल्ली या उसके आसपास रहते हैं, तो आप दिल्ली की सदर बाजार मार्केट में जाकर भी वहां से रेन कार्ड खरीद सकते हैं, अगर आप मार्केट में जाकर डायरेक्ट माल खरीदते हैं, तब आपको कई एक ऑप्शन मिल जाते हैं,, कि आपको किस दुकानदार से माल खरीदना है, किस दुकानदार का माल आपको अच्छा लग रहा है, जो चीज अपने हाथों से देखते हैं, आंखों से रखते हैं वह चीज कुछ अलग ही होती है, इसलिए हम आपको सलाह देंगे, कि पहले आप मार्केट में जाएं एक बार दुकानदार से मिले तभी माल आर्डर करें, इससे आपके साथ फ्रॉड होने के चांस कम हो जाते हैं |
कार्ड बिजनेस की उम्र सीमा—
rain card का बिजनेस साल में 3 से 4 महीने ही होता है, जब आपके यहां बरसात होती है, उसी समय कार्ड की मार्केट में मांग बढ़ती है, इसलिए इसको साल भर नहीं बेचा जा सकता,
only 4 month business–
अगर आप कार्ड का बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं, तो आप शुरू कर सकते हैं, परंतु यह बिजनेस कुछ समय तक ही चल सकता है, इसके बाद आपको कोई दूसरा बिजनेस शुरू करना पड़ेगा, और उसके बाद तीसरा यह एक सीजनेबल बिजनेस होते हैं, जो समय समय पर आप को बदलते रहना पड़ सकता है,
इसीलिए जब भी आप कार्ड का बिजनेस प्लान करें, तो एक बार जरूर सोचें ,,कि क्या कार्ड साल भर चलने वाला बिजनेस है, या कुछ महीने जो बिजनेस कुछ समय या कुछ महीने चलता है, वह बिजनेस तो अच्छा होता है, उस बिजनेस में प्रॉफिट भी अच्छी होती है परंतु वह हमेशा नहीं होती है, आपको एक प्रोडक्ट सेल करने के बाद दूसरा प्रोडक्ट ढूंढते रहना पड़ सकता है |
निष्कर्ष Rain card business करें या ना करें –
बिजनेस की हिसाब से देखा जाए, तो रेन rain कार्ड का बिजनेस काफी अच्छा है, और मार्केट में नया होने के कारण जल्दी सेल होने वाला भी है,
अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं, तो उसके साथ-साथ आप रहने कार्ड का भी बिजनेस कर सकते हैं, और इससे काफी अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं, या फिर आप खाली बैठे हुए हैं, आपके पास कोई अभी बिजनेस नहीं है, तब भी आप रेन कार्ड का बिजनेस कुछ समय के लिए शुरू कर सकते हैं ,और प्रॉफिट ले सकते हैं, लेकिन आप अगर इस बिजनेस को लंबे समय तक करने की सोच रहे हैं, और सोचते हैं कि यह साल भर चलने वाला बिजनेस है तो आप गलत हो सकते हैं, यह बिजनेस आपको 3 से 4 महीने तक ही सपोर्ट कर सकता है, उसके बाद आपको कोई दूसरा बिजनेस ढूंढना पड़ेगा, तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं, लेकिन इसके साथ-साथ आपको किसी दूसरे बिजनेस को भी ढूंढते रहना चाहिए |