How to Start Nariyal business/ नारियल होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें?
नारियल होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें? नारियल का व्यापार कैसे करें?/नारियल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे, जब हम किसी बिजनेस को शुरू करते हैं तो सबसे पहले हम उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी लेते हैं,
नारियल कहां मिलता है, किस प्राइस रेंज में मिलता है,और हमारे क्षेत्र में यह किस प्राइस रेंज में Sell हो रहा है, इस प्रकार की जानकारी हमको बिजनेस शुरू करने से पहले ले लेनी चाहिए, ताकि हमको प्रोडक्ट खरीदते समय ऑल सेल करते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े |
नारियल बिजनेस शुरू करने से पहले अपनी मार्केट को समझें-
coconut business शुरू करने से पहले एक बार अपनी मार्केट को जरूर देख लें |आप की मार्केट में किस तरह का coconut की मांग है | कभी-कभी हम गलत माल लाकर भी अपने पैसे को बर्बाद कर सकते हैं |अगर आप बिजनेस शुरू करने से पहले अपने मार्केट में जाकर रिसर्च कर लेंगे, कि आपके मार्केट में फर्स्ट सेकंड या फिर थर्ड क्वालिटी का माल डिमांड में है, कौन सा पानी वाला नारियल आपके यहां दुकानदार और कस्टमर मांग कर रहा है,उसी प्रकार का नारियल आपको मगाना चाहिए |
coconut होलसेलर को खोजें-
जब आप नारियल का होलसेल बिजनेस शुरू करेंगे तो आपको नारियल का होलसेल भी तलाश करना पड़ेगा इसके लिए एक सरल उपाय है कि आप जो कोकोनट उत्पादन देश में जगह हैं वहां पर आपको जाना पड़ेगा और वहां पर जाकर जो भी नारियल के थोक विक्रेता या उत्पादक हैं उनसे आपको मिलना पड़ेगा |
और अगर आप इतनी दूर नहीं जाना चाहते पास से ही घर बैठे माल मंगाना चाहते हैं तब आपको गूगल सर्च करना पड़ेगा गूगल सर्च करने पर आपको बहुत सारे coconut wholesaler उत्पादक मिल जाएंगे जिनसे आप डायरेक्ट माल खरीद कर अपने मार्केट में सेल कर सकते हैं |
लेकिन आपको गूगल सर्च करके जो भी हो शीला या उत्पादक का नंबर मिलता है उसे आप को सावधान रहने की आवश्यकता है अक्सर गूगल पर जो नंबर दिए होते हैं उनमें काफी नंबर गलत होते हैं जो आपके पैसे लेकर आपको माल नहीं भेजते
तो आपको इस चीज का भी ख्याल रखना है |
जब आप बिजनेस शुरू करें उससे पहले एक बार उस व्यक्ति से या उस होलसेल से जरूर मिलना चाहिए जिससे आप नारियल खरीद रहे हैं और बिजनेस शुरुआत कर रहे हैं |
नारियल की होलसेल मार्केट खोजें?
coconut business शुरू करने से पहले आपको होलसेल मार्केट जरूर होनी चाहिए-, जब भी हम किसी बिजनेस को शुरू करते हैं और लोकल मार्केट से माल लगाकर सेल करते हैं, तब हमको प्रॉफिट बहुत कम हो जाता है जो हमारे लिए सही नहीं है-हम बिजनेस कर रहे हैं, तब उसमें हम को टाइम देना चाहिए, और उस पर भी करनी चाहिए कि हम किस प्रकार से ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमा सके और इसका सबसे आसान तरीका है कि आप सबसे पहले coconut की होलसेल मार्केट खोजें आंध्र प्रदेश कर्नाटक और केरल नारियल के लिए सबसे प्रसिद्ध मार्केट है |
आप यहां से नारियल खरीद कर लाते हैं तब आप ज्यादा प्रॉफिट ले सकते हैं लेकिन आप जितनी दूर से माल लेकर आएंगे उतना ज्यादा ट्रांसपोर्ट चार्ज भी लगता है इस चीज को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते |
इसके लिए आपको ज्यादा क्वांटिटी से माल लाना पड़ेगा
अगर आप थोड़ा माल लेकर आते हैं तब आपको ट्रांसपोर्ट चार्ज भी ज्यादा पड़ेगा और नारियल की कीमत भी ज्यादा लगेगी |
इसलिए जब भी आप नारियल होलसेल मार्केट से खरीद कर लाए तब आप इस चीज का विशेष ख्याल रखें की नारियल आप ज्यादा से ज्यादा खरीदें ताकि आपका ट्रांसपोर्ट चार्ज कम हो सके |
coconut की होलसेल कीमत कितनी है-
coconut business |नारियल का
बिजनेस कैसे करें – पानी वाले नारियल की मार्केट में कीमत उसके साइज और उसके अंदर निकलने वाले पानी पर निर्भर करती है, अगर बड़े साइज का नारियल है और उसका वजन 2 केजी से ऊपर है उसके अंदर पानी 300 ग्राम से ज्यादा हैतो वह नंबर एक की क्वालिटी में आता है |
इस प्रकार के नारियल की मार्केट में होलसेल कीमत जहां से नारियल उत्पादन होता है, वहां पर 14 से ₹18 के बीच में होती है, यह जगह और मार्केट पर निर्भर करती है, कि आप आंध्र प्रदेश से खरीद रहे हैं या कर्नाटक से खरीद रहे हैं या फिर केरल से खरीद रहे हैं |
2- इसके बाद नंबर दो क्वालिटी का नारियल आता है,|इसके अंदर 250 ग्राम से उन पर पानी होता है, और इसका वजन 1.5 किलो से 2 किलो के अंदर होता है, इस प्रकार के नारियल की कीमत मार्केट में ₹9 से लेकर ₹15 तक हो सकती है, मार्केट में अलग-अलग कीमत पर मिल सकता है, जिस प्रकार की मार्केट से आप नारियल खरीद रहे हैं वह इस पर निर्भर करता है |
3-अब बात करते हैं तीसरे क्वालिटी के coconut की यह नारियल साइज में पानी के हिसाब से दूसरे दोनों नारियल से काफी छोटा होता है, इसके अंदर पानी भी कम होता है, और सबसे बड़ा फर्क इसके रंग में पड़ता है, आप देखेंगेइसका कलर काफी फीका होगा पूरे नारियल पर निशान पड़े हुए होंगे |
इस प्रकार का नारियल आपको कम कीमत पर होलसेल मार्केट से मिल जाता है, आप इस नारियल को ₹6 से लेकर ₹8 और ₹10 के बीच में खरीद सकते हैं अगर आप होलसेल मार्केट से खरीद रहे हैं |
नारियल का बिजनेस कैसे करें – COCONUT को कैसे सेल करें-
coconut business idea |नारियल का
बिजनेस कैसे करें -पानी वाले नारियल को आप दो प्रकार से मार्केट में बेच सकते हैं, दोनों तरीके काफी अच्छी और फायदेमंद है, पर दोनों में फर्क काफी है, अगर आप नारियल का बिजनेस होलसेल स्तर पर करना चाहते हैं, तब आपको पहला तरीका अपनाना चाहिए, और अगर आप नारियल का बिजनेस रिटेल में करना चाह रहे, तब आपको दूसरा तरीका अपनाना चाहिए |
अगर आप होलसेल मार्केट से नारियल लेकर आ रहे हैं, और आप चाहते हैं, कि आपका माल हाथों-हाथ बिक जाए तब आपको होलसेल करना चाहिए, क्योंकि अगर आप होलसेल करेंगे, तो आप अपने माल को जल्दी बेच सकते हैं,|
आपको अपने पास के जो भी दुकानदार हैं ,फल वाले हैं सब्जी वाले हैं, या फिर होलसेल फल मंडी है, वहां पर जाकर अपने नारियल को होलसेल रेट में डायरेक्ट भेज सकते हैं, आपने जो भी पैसा लगाया है वह आपको तुरंत वापस मिल जाएगा |
इस प्रकार से अगर आप बिजनेस करेंगे तब आप ले सकते हैं, पर इस प्रकार सेटिंग करने पर आपको एक नारियल पर ₹2 से लेकर ₹5 तक का ही प्रॉफिट होगा |लेकिन यह प्रॉफिट भी कम नहीं है ,
अगर आप गौर करें कि आप जितना भी माल लाए थे, उतना COCONUTS 1 या 2 दिन में सप्लाई हो गया,और 2 दिन में जो भी कीमत लगाई थी, वह आपको वापस मिल गई, इस प्रकार से आप बार-बार आर्डर करके, महीने में 5 से 6 बाद माल मंगा सकते हैं, और प्रॉफिट ले सकते हैं |
2- coconuts का रिटेल Business करके-
coconut business का रिटेल
बिजनेस शुरू करेंगे, तो भी आप साथ ही प्रॉफिट कमा सकते हैं, परंतु इस प्रकार का बिजनेस करते समय आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए, जब भी आप नारियल मंगा रहे हैं तब आपको कुछ ऐसी जगह का चुनाव करना पड़ेगा, जहां पर आप अपनी स्टाल लगा सकें,
और वहां पर अपना एक लड़का खड़ा कर सके जो COCONUT को बेच सके, अगर आप पांच प्रकार की जगह का चुनाव भी कर लेते हैंजहां पर -कि 1 दिन की कितनी प्रॉफिट आपको मिल सकती है
अगर आप रिटेल कर रहे हैं | तब परंतु जिस गणित से हम आपको बता रहे हैं | उसी गणित से अगर आप बिजनेस करेंगे तब आपको इतनी प्रॉफिट होगी वरना नहीं |