काजू का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें सबसे सस्ता काजू कहां मिलेगा?
काजू का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें सबसे सस्ता काजू कहां मिले/ काजू एक ड्राई फूड है जो बहुत ही पॉपुलर है और सबको पसंद आता है यह हमारे वेजिटेबल से बनाने से लेकर मिठाइयों तक में प्रयोग किया जाता है |
आज के समय में काजू बिजनेस बहुत ही पॉपुलर हो रहा है बहुत सारे लोग Cashew business को कर रहे हैं आप भी काजू का बिजनेस शुरू करके आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
काजू का बिजनेस किस प्रकार से आप शुरू करेंगे होलसेल कीमत में काजू कहां से खरीदना सही है किस रेट में आपको काजू खरीदना चाहिए और काजू बिजनेस के लिए आपको कौन सा लाइसेंस चाहिए | काजू के बिजनेस के लिए आपको कितने रुपए की आवश्यकता पड़ेगी यह सभी जानकारी आज आपको इस बिजनेस आइडिया में मिलने वाली है
Cashew ka wholesale business शुरू करने से पहले अपनी मार्केट को समझें-
जब भी आप काजू का बिजनेस शुरू करें उससे पहले आपको अपने मार्केट को देखना होगा कि आपके मार्केट में किस तरह के काजू की ज्यादा मांग है जो काजू आपके क्षेत्र में ज्यादा मांग रहे हैं वही काजू आप को चाहिए |
अगर आप अपने क्षेत्र को समझे बगैर यह बिजनेस शुरू करते हैं तब आप बिजनेस सही तरह से नहीं कर सकते हैंआपको अपने पास के मार्केट में जाना होगा वहां जाकर आपको यह जानकारी प्राप्त करनी होगी कि उनके पास जो भी काजू आ रहा है|
वह कहां से आ रहा है किस कीमत में आ रहा है और साथ ही उसकी क्वालिटी कैसी है आपके क्षेत्र में किस तरह का काजू लोग खरीदना पसंद कर रहे हैं उसी तरह का काजू आपको होलसेल मार्केट से मंगाना होगा और वही मार्केट में बेचना होगा तभी आप इस बिजनेस में सफल हो सकते हैं |
सबसे पहले बात करते हैं कि काजू की मार्केट कीमत कितनी है-
काजू होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें-
काजू का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको kaju की कीमत की जानकारी रखनी चाहिए कि मार्केट में आपको काजू किस रेट में मिलेगा कीमत उसके साइड पर उसकी क्वालिटी पर निर्भर करती है कि किस प्रकार की क्वालिटी आप ले रहे हैं आप किस प्रकार का साइज आप खरीद रहे हैं
फुल साइज Cashew-
Kaju ka wholesale business kaise kare काजू का फुल साइज की कीमत होलसेल मार्केट में आज के समय ₹600 से लेकर ₹800 तक है लेकिन यह कीमत क्वालिटी और कलर पर बदल जाती है काजू स्वाद में तो सभी एक जैसे होते हैं पर कलर में और साइज में फर्क होता है सबसे अच्छी क्वालिटी की कीमत और भी बढ़ सकती है वह निर्भर करता है कि कौन सी क्वालिटी आप खरीद रहे हैं पर फुल साइज का जो आपको ₹600 से शुरू हो जाएगा जो आपकी मार्केट में बिक्री के लिए सही है
काजू होलसेल बिजनेस दो टुकड़ी काजू –
यह वह काजू है जो मशीन से निकालते समय दो टुकड़ों में बैठ जाता है दो टुकड़े हो जाने के कारण इसको दो टुकड़ी काजू कहते हैं यह काजू फुल काजू की कीमत से 50 से ₹100 तक कम कीमत में मिल जाता है यह काजू आपको होलसेल मार्केट में साडे ₹400 से लेकर 550/ ₹600 तक मिल जाएगा यह निर्भर करता है कि आप किस मार्केट से और किस क्वांटिटी से माल खरीद रहे उस पर ही निर्भर करता है |
काजू होलसेल बिजनेस 4 टुकड़ी काजू-
जो काजू निकालते समय चार टुकड़ों में बट जाता है वह काजू आपको कम कीमत में मिल जाता है इस काजू की मार्केट में कीमत दो से ₹50 से लेकर ₹350 तक हो सकती है यह काजू होटल रेस्टोरेंट वाले सबसे ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि वह उसको कम कीमत में खरीद सकते हैं |
काजू की होलसेल मार्केट-
काजू की होलसेल मार्केट मुख्य रूप से तीन जगह पर है वैसे तो भारत में काजू कई जगह खेती होती है परंतु आंध्र प्रदेश कर्नाटक और केरल मैं काजू की खेती सबसे ज्यादा होती है अगर आप काजू होलसेल रेट में खरीदना चाहते हैं तो आपको आंध्र प्रदेश कर्नाटक और केरल किसी भी राज्य से आप काजू खरीद सकते हैं|
इसके अलावा गोवा महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भी काजू की खेती होती है आप वहां से भी काजू खरीद सकते हैं परंतु वहां पर आपको केरल और कर्नाटक जैसी कीमत नहीं मिलेगी अगर आपको कम कीमत में काजू खरीदना है तो आपको केरल से ही काजू खरीदें |
Kaju ka wholesale business kaise kare काजू होलसेलर कैसे खोजें-
kaju का होलसेल खोजने के लिए आपको सबसे आसान और सरल तरीका है कि आप गूगल सर्च करें गूगल सर्च के रिजल्ट में जो भी काजू के होलसेलर आते हैं आप उनसे फोन पर बात करके उनसे काजू की रेट लिस्ट ले सकते हैं और यह आप 10 से 15 होलसेलर के साथ कर सकते हैं इसके बाद आपको जिस होलसेल की कीमत सही लगती है और जिसकी क्वालिटी आपको पसंद आती है उसके साथ बिजनेस शुरू कर के आप माल खरीद सकते हैं और अपने क्षेत्र में बेच सकते हैं |
काजू को अपनी ब्रांड बनाएं-
kaju की बिक्री शुरू करने से पहले आपको काजू होलसेल रेट में खरीद कर लाना पड़ेगा उसके बाद उसको छोटे-छोटे पैकेट में तैयार करना पड़ेगा 200 ग्राम 100 ग्राम 500 ग्राम और एक केजी इस प्रकार के पैकेट आपको पहले तैयार करने पड़ेंगे|
और उन पैकेट पर आपको एक स्टीकर लगाना होगा जो आप के पैकेट की कीमत को दर्शाए गा साथ ही आपकी फर्म को दर्शाए गा और यह भी दर्शाया कि वह कब पैकिंग हुआ थाइस प्रकार की जानकारी आपको उस पैकेट पर देनी होगी अगर आप किस प्रकार से अपना काजू मार्केट में लेकर जाएंगे |
और जिस भी दुकानदार को दिखाएंगे तो वह आपका काजू खरीदते समय आपसे ज्यादा बारगेनिंग नहीं करेगा क्योंकि वह इस चीज को समझ जाएगा कि यह एक ब्रांड है और ब्रांड कभी भी पैसे कम ज्यादा नहीं करते हैं |
काजू के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराएं-
साधु का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है क्योंकि आप जो भी काजू मनाएंगे वह बाहर से आएगा किसी दूसरे प्रांत से आएगा और जब एक राज्य से दूसरे राज्य में कोई भी सामान भेजा जाता है
तो वह जीएसटी के साथ ही भेजा जाता है तो आप काजू का बिजनेस शुरू करने से पहले जीएसटी ले ले ताकि आपको माल बाहर से मनाते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो |
कितने रुपए की आवश्यकता है-
काजू का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको कम से कम ₹50000 की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि इस बिजनेस में बहुत कम मात्रा में माल मंगाने पर आपको वही कीमत नहीं मिलेगी जो मिलनी चाहिए |
इसलिए आपको एक साथ ₹50000 का माल तो बनाना ही पड़ेगा चाहे आप ऑनलाइन मंगाए या फिर केरल कर्नाटक आंध्र प्रदेश में जाकर डीलर से मिलकर माल मंगाया इसके अलावा भी आपको पैकिंग चार्ज स्टीकर चाट के लिए भी कुछ अलग से खर्चा करना पड़ेगा |
सस्ता काजू कहां मिलेगा?
झारखंड के जामताड़ा जिले में काजू सबसे कम कीमत में और सबसे सस्ता काजू या देखने को मिलता है अगर आप काजू कम से कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो आपको झारखंड के जामताड़ा जिले में जाना होगा या फिर आप ऑनलाइन माध्यम से रिसर्च कर सकते हैं कि इस समय सबसे सस्ता काजू की किस जगह पर उपलब्ध है और वहां से आप खरीद सकते हैं |