पोर्टेबल वाशिंग मशीन का बिजनेस कैसे शुरू करें? पोर्टेबल वाशिंग मशीन कहां से खरीदें?

पोर्टेबल वाशिंग मशीन का बिजनेस शुरू कर के प्रति दिन कमाए ₹5000 रुपए/ पोर्टेबल वाशिंग मशीन का बिजनेस शुरू कर के आप काफी अच्छा profits ले सकते हैं क्योंकि यह एक ऐसी मशीन है जिसको कोई भी कहीं भी बहुत ही आसानी से ले जा सकता है इसे रखने में बहुत ही कम जगह का इस्तेमाल होता है |

portable washing machine के द्वारा आप अपनी बाल्टी में अपने कपड़े बहुत ही आसानी से धो सकते हैं दोस्तों इस प्रकार की मशीन मार्केट में बहुत ही कम होते हैं जिनसे आप कम पैसे में इतना बड़ा फायदा उठा सकें आज के समय में मार्केट में जितनी भी वाशिंग मशीन है उनकी कीमत काफी ज्यादा होती है हर कोई इसको नहीं खरीद सकता इस कारण कंपनी ने इस प्रकार की मिनी वाशिंग मशीन बनाई है जिसको हर कोई यूज़ कर सकता है |

 अगर आपके पास बजट कम है तब आपको portable washing machine खरीद कर अपना काम चला सकते हैं साथ ही अगर आप अकेले कहीं पर रहते हैं और कपड़े धोने का टाइम नहीं मिलता है तब इसको आप खरीद सकते हैं यह आपका बहुत ही टाइम बचाएगा साथ ही पैसे की भी बचत करेगा |

मिनी वाशिंग मशीन के फायदे-

portable washing machines कम कीमत में उपलब्ध हो जाती है, रखने के लिए ज्यादा जगह  की आवश्यकता नहीं पड़ती है, स्टूडेंट जो बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है,

साथ ही जो लोग नौकरी कर रहे हैं, घर से बाहर दूर रह रहे हैं ,उनको कपड़े धोने के लिए बहुत सी परेशानी उठानी पड़ती है, उनके लिए यह मिनी वाशिंग मशीन काफी फायदेमंद साबित हो सकती है ,

portable washing machines का बिजनेस कैसे करें-

किस प्रकार से कम कीमत में खरीदकर ज्यादा फायदा ले सकते हैं; इसके लिए आपको मुख्य रूप से 2 चरण फॉलो करने पड़ेंगे जैसे कि-

  1. पोर्टेबल वॉशिंग मशीन कहां से खरीदें
  2. portable washing machine किस प्रकार से सेल करें 

मिनी वाशिंग मशीन कहां से खरीदें?

portable washing machine [mini washing machine] का  बिजनेस शुरू करने से पहले आपको होलसेलर की जानकारी ले लेनी जरूरी है, आपको मालूम होना चाहिए, कि वाशिंग मशीन का होलसेलर या मैन्युफैक्चर कौन है  इसकी प्राइस क्या है-

  ऑनलाइन होलसेलर खोजें?

आप ऑनलाइन माध्यम से मिनी वाशिंग मशीन या पोर्टेबल वाशिंग मशीन होलसेलर को तलाश सकते हैं यहां से आपको बहुत सारे वाशिंग मशीन होलसेलर और मैन्युफैक्चर देखने को मिल जाएंगे |

आप इसके लिए गूगल सर्च कर सकते हैं जहां पर आपको बहुत सारे पोर्टेबल वाशिंग मशीन होलसेलर और मैन्युफैक्चर की लिस्ट देखने को मिल जाए इसके अलावा आप इंडियामार्ट जैसी वेबसाइट पर भी जाकर मिनी वाशिंग मशीन होलसेलर खोज सकते हैं |

होलसेल मार्केट खोजें?

पोर्टेबल वाशिंग मशीन के होलसेलर को खोजने के लिए आप इसकी होलसेल मार्केट की तलाश कर सकते हैं इसके लिए आप दिल्ली जैसी बड़ी मार्केट जहां पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बहुत कम कीमत पर मिल जाते हैं इस प्रकार की मार्केट आप को खोज नहीं होगी |

आप दिल्ली में सदर बाजार मार्केट मैं कई तरह के होलसेलर देखने को मिल जाएंगे यहां से आप कम से कम कीमत पर होलसेलर और मैन्युफैक्चरर से पोर्टेबल वाशिंग मशीन खरीद सकते हैं और यहीं से आप अपने बिजनेस की शुरुआत भी कर सकते हो

कभी-कभी सही होलसेलर या मैन्युफैक्चरर ना मिल पाने के कारण हमको खराब प्रोडक्ट मिल जाता है, या फिर कीमत बहुत ज्यादा लग जाती है, तब वह प्रोडक्ट मार्केट में सेल करना हमारे लिए मुश्किल हो जाता है, इसलिए जब भी आप वाशिंग मशीन का बिजनेस शुरू करें, उससे पहले कुछ पॉइंट पर जरूर सोचना चाहिए

मिनी वाशिंग मशीन की सही होलसेल कीमत क्या है?

वाशिंग मशीन की सही कीमत जानने के लिए आपको दो तरीके अपनाने चाहिए एक तो जो आपके पास होलसेल मार्केट है, वहां से संपर्क करें और वहां के होलसेलर से मालूम क,रें कि इस की सही कीमत क्या है,

और दूसरा आपको ऑनलाइन जाकर भी बहुत सारी कंपनियां हैं, या होलसेलर मैन्युफैक्चर है, उनसे संपर्क करके प्रोडक्ट की सही कीमत आपको जानी चाहिए, इससे आपको कोई भी प्रोडक्ट ज्यादा कीमत में नहीं मिलेगा, जब कीमत सही होगी तब आप उसको मार्केट में एक उचित कीमत पर सेल कर सकते हैं, और ज्यादा प्रॉफिट ले सकते हैं |

पोर्टेबल वॉशिंग मशीन बिजनेस शुरू करने में लगने वाली लागत?

portable washing machine का बिजनेस आप कम से कम कीमत में भी शुरू कर सकते हैं आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरुआत में 20 से 25 मशीन मंगा कर भी देख सकते हैं कि मार्केट में पोर्टेबल वाशिंग मशीन की डिमांड है या नहीं

अगर आप मार्केट में मिनी वाशिंग मशीन को आसानी से सेल कर रहे हैं तब आप और भी इस मशीन को मंगा कर सेल कर सकते हैं इस प्रकार से आप अगर ₹1000 वाली वाशिंग मशीन मंगा रहे हैं तब आपको कुल ₹20000 से इस बिजनेस को शुरुआत कर सकते हैं 

मिनी वाशिंग मशीन की गारंटी वारंटी कितनी है?

portable washing machine खरीदने से पहले आपको यह भी जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए ,कि आप जो प्रोडक्ट खरीद रहे हैं ,उसकी गारंटी वारंटी की है या नहीं है |

और अगर गारंटी वारंटी आपको मिल भी रही है, तो कितने समय की मिल रही है ,और वह किस प्रकार से अप्लाई होगी, क्योंकि इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट में गारंटी वारंटी होना बहुत जरूरी है, इसके बगैर आप कोई भी प्रोडक्ट मार्केट में सेल नहीं कर सकते ,आप बिजनेस में फेल हो सकते हैं |

पोर्टेबल वाशिंग मशीन को कैसे बेचे

portable washing machine को सेल करने के लिए आप मुख्य रूप से 3 तरीके अपना सकते हैं, अगर आप इन तरीकों से बिजनेस को शुरू करते हैं ,तो गारंटी से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं,अक्सर हम कोई बिजनेस शुरू कhttp://बिजनेसरते हैं तो सिर्फ एक ही तरीके से उस बिजनेस को करना चाहते हैं, पर हम आपको आज को सेल करने की 3 तरीके बताएंगे, 

 काउंटर बनाकर-

आज के समय में कोई भी business शुरू करते हैं,’ तब आपको काउंटर सेल जरूर करनी चाहिए, इससे आपकी सेल भी बढ़ती है, प्रमोशन ऐड भी होता है, और साथ में प्रॉफिट भी अच्छी होती है,

आप अपने शहर में जहां पर भी ज्यादा भीड़भाड़ वाला इलाका हो मॉल हो, सुपरमार्केट  हो, पेट्रोल पंप हो, किन जगह को आप अपने काउंटर लगाकर वहां पर अपने प्रोडक्ट portable washing machine का लाइव डेमो दिखा कर अपनी सेल बढ़ा सकते हैं , और अपने प्रोडक्ट का प्रचार भी कर सकते हैं, यह सबसे सरल आसान तरीका है  |

पोर्टेबल वॉशिंग मशीन की होलसेल करके-

आप जहां पर भी रहते हैं, अपने क्षेत्र में मिनी वाशिंग मशीन  की होलसेल के रूप में भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं, आपको सिर्फ इलेक्ट्रिकल शॉप और जिस प्रकार के प्रोडक्ट सेल करते हैं,

उन दुकानों पर जाकर वहां पर अपने प्रोडक्ट का डेमो देना है, उनको बताना है कि आप किस प्रकार से  portable washing machine का काम शुरू कर सकते हैं, अगर आप सही से दुकानदार को समझाने में सफल हुए ,तो वह आपसे पोर्टेबल वाशिंग मशीन खरीदेंगे, और बिजनेस शुरू कर देंगे,

और अगर दुकानदार आपसे माल खरीद रहा है, तो वह हमेशा आपसे खरीदना रहेगा, इस प्रकार से आप काफी लंबे समय तक portable washing machine का बिजनेस शुरू रख सकते हैं |

पोर्टेबल वाशिंग मशीन की मार्केटिंग करके-

portable washing machine की मार्केट मार्केटिंग करके भी आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, मार्केटिंग करने से आप पर मिनी वाशिंग मशीन ₹1000 तक कमा सकते हैं, क्योंकि मार्केट में यह 2500 से ₹3000 में मिल रही है, और अगर आप इसको ₹2000 में भी सेल करते हैं तो आपकी सेल ज्यादा होगी, और आपकी प्रॉफिट  भी ज्यादा होगी |

 मार्केटिंग करने के लिए आपको चार से पांच लड़के रखने होंगे, जो आपके क्षेत्र में घर घर जाकर आपके प्रोडक्ट का डेमू देंगे, और जिसको भी पसंद आएगी वह उसको सेल करेंगे  अगर एक लड़का प्रतिदिन दो से तीन वाशिंग मशीन भी सेल कर रहा है

तब आपका तो दिन 10 से 15 वाशिंग मशीन आराम से सेल कर सकते हैं और इस प्रकार आप प्रतिदिन ₹10000 से लेकर ₹15000 तक बड़ी आसानी से कमा सकते हैं |?