पानी से जलने वाले दिए का बिजनेस/ Pani Se Jalne wale Diye Ka Business/
Pani se jalne wale diye ka business | पानी से जलने वाले दिए का बिजनेस- शुरू करने का यह सबसे अच्छा मौका है अभी दीपावली आने का टाइम है कुछ समय बाद दीपावली आ जाएगी, और उस समय इस दीपक की मांग सबसे ज्यादा होगी, अगर आप इस दिए का बिजनेस शुरू करें,
तो आपको काफी फायदा मिल सकता है, क्योंकि अभी इस दीपक के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं, और जब कोई नया प्रोडक्ट मार्केट में आता है, तो उसकी शुरुआत करने वाला चाहे कोई भी हो काफी प्रॉफिट लेता है,
अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करने वाले हैं, तो आपको उस टॉपिक पर जरूर सोचना पड़ेगा, उसके बाद ही आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है |
1.water floating candles business कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा?
कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं’; उसके लिए हमको एक निश्चित राशि तैयार करनी पड़ती है; चाहे वह कोई भी बिजनेस हो, हमको पहले यह तय करना पड़ता है, कि हम इस बिजनेस मैं कितने रुपए से शुरुआत करेंगे |
वैसे तो कोई भी बिजनेस हम शुरू करते है तो हम को काफी पैसों की जरूरत पड़ती है, परंतु अगर आप पानी के दीपक का बिजनेस शुरू कर रहे हैं; तब आपको शुरुआत में कम से कम ₹10000 की आवश्यकता पड़ेगी, क्योंकि अगर आप कोई भी होलसेल से माल लेते हैं
, तो उसकी भी कुछ शर्तें होती हैं, जिनको हमें मानना ही पड़ता है, अगर हम किसी भी होल्सेलर से बहुत कम मात्रा में माल खरीदेंगे, तो वह प्रोडक्ट की कीमत बढ़ा देगा जो हमारे लिए अच्छी नहीं है, इसलिए जब भी हम किसी को सीने से माल खरीदें कम से कम एक मिनिमम इन्वेस्टमेंट जरूरी होता है,
वैसे तो कोई बिजनेस शुरू करते हैं, तो कम से कम ₹100000 का इन्वेस्टमेंट होता है, परंतु अगर आप पानी के दीपक का बिजनेस शुरू कर रहे हैं, तब आपको शुरुआत में कम से कम ₹10000 से शुरुआत करनी चाहिए |
पानी से जलने वाले दिए का बिजनेस ?
– जब भी हम किसी बिजनेस की शुरुआत करते हैं, तो सोचते हैं कि इस बिजनेस को शुरू करने पर हमको कितना प्रॉफिट होगा, यानी कितना फायदा मिलेगा, और हमको सोचना भी चाहिए,
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले हमको यह जानकारी अवश्य होनी चाहिए, कि इस बिजनेस में हमको कितना प्रॉफिट है अगर हम इसको खरीदते हैं, तो यह हमें कितने में पड़ेगा और अगर हम इसको होलसेल कर रहे हैं,
तब कितने में सेल यानी की बिक्री होगी और अगर हम रिटेल कर रहे हैं, तब यह कितने में बेच सकते हैं यह जानकारी हमको बिजनेस शुरू करने से पहले होनी चाहिए |
पानी के दीपक को अगर आप होलसेल में खरीदते हैं, तब यह आपको ₹17 में मिलता है ,और अगर आप इसको रिटेल करते हैं, तब यह आप ₹50 के हिसाब से सेल कर सकते हैं, और हर जगह के हिसाब से अलग-अलग कीमत हो सकती है,
इसको अगर आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसी ई-कॉमर्स साइट पर सेल करते हैं, तब आप काफी फायदा ले सकते हैं, और वही अगर आप इसको होलसेल करेंगे तब आप ₹10 से लेकर ₹20 तक का प्रॉफिट ले सकते हैं |
3. पानी से जलने वाले दिए को खरीदेंगे कहां से?
– Pani se jalne wale diye को खरीदने के लिए आप तरीके अपना सकते हैं-
[A]-अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आसपास के प्रांत में रहते हैं, तब आप सीधे दिल्ली जाकर वहां से सदर बाजार मार्केट से खरीद सकते हैं ,वहां पर आपको एक नहीं कई एक होलसेलर की दुकानें मिल जाएंगे, और मार्केट में जाकर खरीदारी करने से आपको काफी फायदा मिलेगा,
अगर आप मार्केट में जाते हैं ,तब आप दुकानदार को पहचान सकते हैं, उसकी दुकान को देख सकते हैं, साथ ही उसके पास की जो दूसरी दुकान है, उनसे भी संपर्क कर सकते हैं, और जानकारी ले सकते हैं, कि पानी के दीपक की उनकी शॉप पर क्या कीमत है, जहां पर आपको कीमत कम लगे वहां से आप खरीदारी कर सकते हैं ,और बिजनेस को शुरू कर सकते हैं |
[B]- दूसरा तरीका है आप ऑनलाइन गूगल सर्च करके भी होलसेलर खोज सकते हैं ,अगर आप गूगल सर्च करेंगे तब भी आपको बहुत सारे होलसेलर और मैं तो फैक्चर मिल जाएंगे, आप उनसे भी संपर्क करके पानी के दीपक को खरीद सकते हैं, और बिजनेस शुरू कर सकते हैं परंतु ऑनलाइन खरीदते समय थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है ,
कभी कभी ऑनलाइन तरीके से हम को नुकसान भी उठाना पड़ जाता है, इसलिए अगर आप दूसरा तरीका अपना रहे हैं तब आपको होलसेल की पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए ,उसके बाद ही उससे संपर्क करके माल मंगाना चाहिए ,अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते समय सावधान रहेंगे, तो आप बिजनेस में कभी फेल नहीं हो सकते|
4-water floating candles पानी के दीपक को कैसे सेल करें-
कोई भी बिजनेस शुरू करते समय थोड़ा सा डर रहता है, कि हम इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं, परंतु हम इसको सेल कैसे करेंगे, अगर आप इसकी जानकारी रखते हैं, कि आप इसको किस प्रकार सिर्फ कहां पर सेल कर सकते हैं,
तो कोई भी बिजनेस आपके लिए बहुत ही आसान है, परंतु लेकिन अगर आप इस प्रकार की जानकारी नहीं रखते हैं ,कि हम इस को किस प्रकार से सेल करेंगे इसको बेचने का तरीका क्या है ,तब आप परेशान हो सकते हैं ,और शायद नुकसान भी उठा सकते हैं |
water floating candles पानी के दीपक को आप दो तरह से सेल कर सकते हैं-
A- पानी से जलने वाले दिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके-
आज के समय में अपने किसी भी प्रोडक्ट को सेल करना बहुत ही आसान हो गया है, अगर आप नए हैं मार्केट की नॉलेज नहीं है, फिर भी केवल आपको ऑनलाइन कॉमर्स साइट जैसे कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर अपने आपको रजिस्ट्रेशन करना है,
और फिर अपना कोई भी प्रोडक्ट सेल करना चाहे कर सकते हैं ,और वहां पर आपको किसी भी प्रोडक्ट की अच्छी कीमत भी मिल जाती है |
B- होलसेल करके-
Pani se jalne wale diye ka business आप होलसेल करके भी कर सकते हैं, आपको केवल होलसेलर से डायरेक्ट माल मंगा कर, या फिर मैन्युफैक्चर से माल मंगा कर अपने पास कि जो भी दुकान है, उन पर सेल करना है इसमें अब काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं ,
होलसेल करने के लिए यह जरूरी नहीं कि आप ही मार्केट में जाएं इसके लिए आप एक लड़का भी रख सकते हैं, जो मार्केट में जाकर आपके दीपक को सेल कर सकता है, और आप उसको एक सैलरी दे सकते हैं ,और यह सबसे आसान और सरल तरीका है |
C- रिटेल करके-
पानी के दीपक को आप रिटेल में भी सेल करके काफी मोटा मुनाफा कमा सकते हैं, अगर आप अपनी दुकान रखकर उस पर भी पानी के दीपक को कर सेल रहे हैं, तो आप पर दीपक ₹50 तक का मुनाफा ले सकते हैं,
क्योंकि यह अभी हर जगह उपलब्ध नहीं है, और जो भी इसको देखता है वह इसको एक नया प्रोडक्ट समझता है, इसलिए आप अगर इस का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो रिटेल करके भी आप शुरू कर सकते हैं |
दीपावली का टाइम नजदीक है, और अगर आप अभी इस का बिजनेस शुरू कर रहे हैं ,तब इसके बारे में ज्यादा सोचना नहीं है ,केवल प्रोडक्ट की डिटेल लेनी है, और होलसेलर खोजना है कम से कम कीमत में मिल जाए | वह तरकीब सोचनी है और बिजनेस शुरू करना है |
पानी का दीपक जलता कैसे है-
पानी का दीपक बैटरी ऑपरेटेड होता है, इसके अंदर एक बैटरी लगी होती है, जो दीपक को पानी में डालने पर ही काम करती है, आप अगर इसको बाहर रखेंगे तो यह नहीं चलेगा और अगर इसको पानी में रख देंगे तो यह चलने लगेगा, और
एक बार इसको पानी में डालने पर लगभग 72 घंटे तक यह जल्द सकता है, उसके बाद इस की रोशनी कम होती चली जाती है, बाद मेंआप मार्केट से खरीद कर नई सेल लगा देंगे ,और आपका दीपक दोबारा चलने लगेगा |
FAQ –
1.पानी से दिए कैसे जलते हैं?
ANS. पानी से जलने वाले दिए के अंदर बैटरी ऑपरेटेड होती है जिसमें पानी डालने परअर्थिंग आती है जिस कारण सेदिए मेंलगा हुआ बल्ब जलने लगता है और मालूम पड़ता है कि पानी से दिए जल रहे हैं |
2. पानी से जलने वाले दिए कहां से खरीदें?
ANS. अगर आप अपनी से जलने वाली दिए खरीदना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरीके से खरीद सकते हैं ऑनलाइन खरीदने के लिए आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट परइसके बहुत सारेसेलर देख सकते हैं या अपने नजदीकी किसी गिफ्ट शॉप आदि से भी पानी से जलने वाले दिए खरीद सकते हैं |
3. पानी से जलने वाले दिए का बिजनेस कैसे करें?
ANS. अगर आप अपनी से जलने वाले दीपक का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपकोएक होलसेलरकी तलाश करनी होगी जो आपको ऑनलाइन माध्यम से या फिर दिल्ली के चांदनी चौक सदर बाजार मार्केट में देखने को मिल जाएंगे इसे आप काम से कम कीमत परपानी से जलने वाले दीपक खरीद कर बिजनेस शुरू कर सकते हैं दीपावली पर उनकी मांग ज्यादा रहती है इस कारण अगर आप अभी इसका बिजनेस करते हैं तो आपको ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिल सकता है